Champions Trophy 2017: Tamim Iqbal tried to CHEAT during Bangladesh Vs England match | वनइंडिया हिंदी

2017-06-02 29

Bangladesh batsman Tamim Iqbal failed to take a difficult catch of Eoin Morgan when he was on a score of 23. Iqbal claimed the catch but even the on-field umpire before referring it to the third umpire called it as a dropped one, which turned out to be when multiple replays were seen before a decision was taken.

मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी तमीम इकबाल बेईमानी करते नजर आये हैंमैच का 36 ओवर मशर्फे मुर्जता कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर मॉर्गन ने लॉन्ग ऑन में एक शॉट खेला जो कि तमीम इकाबल के पास जा पहुंचा। दरअसल यह कैच आउट लग रहा था। लेकिन वास्तव में यह नॉट आउट था और अंपायर ने भी यही निर्णय दिया था। लेकिन इसके बावजूद तमीम इकबाल बेईमानी करते हुए नजर आये। उन्होंने अंपायर से थोड़ी बहस की।